इंग्लैंड ने कनाडा को दी मात

साउथ अफ्रीका की पहली जीत
अफगानिस्तान के गेंदबाजों का कहर
नई दिल्ली।
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में इंग्लैंड ने कनाडा पर 106 रनों की जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते 320 रन बनाए। कनाडा की टीम इस बड़े टारगेट के सामने सिर्फ 214 रन ही बना पाई। मंगलवार को दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और यूगांडा के बीच खेला गया। वहीं, तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को मात दी। अफ्रीका की टीम ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
कनाडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान टॉम प्रेस्ट ने बनाए। उन्होंने 93 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। जॉर्ज बेल ने भी मैच में धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन जड़ दिए। आखिरी के ओवरों में जेम्स सेल्स ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। कनाडा की टीम इस लक्ष्य के सामने टिक नहीं पाई और 48.1 ओवर में ऑल आउट हो गई।
दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने यूगांडा को 121 रनों से हरा दिया। डेवाल्ड ब्रेविस ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रन बनाए। अफ्रीका की टीम ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 231 रन बनाए। डेवाल्ड को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। यूगांडा की पूरी टीम 33.4 ओवरों में 110 रन बनाकर ढेर हो गई।
तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 135 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों सिर्फ 200 रनों पर ढेर हो गए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान सुलीमान साफी ने बनाए। उन्होंने 62 रनों की पारी खेली। वहीं, एजाज अहमदजई ने 45 रन बनाए।
पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज हालांकि अफगानिस्तान के गेंदबाजों से पार नहीं पा सके। पूरी टीम 20.5 ओवरों में महज 65 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए इजहार उल हक नवीद ने चार ओवरों में एक चौका मार 14 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, नवीद जादरान, नांगयलाई खान और नूर अहमद ने दो-दो विकेट झटके।

रिलेटेड पोस्ट्स