आज आयरलैंड को पटखनी देने उतरेगी भारतीय युवा टोली

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की दूसरी भिड़ंत
गुयाना।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ आज भारतीय समयनुसार शाम 6.30 बजे भिड़ेगी। ग्रुप-बी के इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। एक तरफ जहां अपने पिछले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रन से मात दी थी, वहीं, दूसरी ओर आयरलैंड की टीम ने युगांडा को 39 रन से शिकस्त दे चुकी है। ऐसे में आयरलैंड के हौसले भी काफी बुलंद हैं। अभी भारत और आयरलैंड वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार भिड़े हैं। 2016 में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड को हराया था।
भारतीय कप्तान यश धुल को इस मैच में सलामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, ताकि मध्य क्रम और निचले क्रम पर दबाव नहीं बने। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह और अंगकृष रघुवंशी जल्दी आउट हो गए थे। धुल ने शेख रशीद (31) के साथ तीसरे विकेट के लिये 71 रन जोड़े थे। वहीं निशांत सिंधू ( 27), राज बावा (13) और कुशाल ताम्बे (35) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 28 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जबकि तेज गेंदबाज राज बावा ने 47 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। वहीं महाराष्ट्र के लिए सीनियर क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर और तेज गेंदबाज रवि कुमार प्रभावित नहीं कर सके। इन दोनों पर भी इस मैच में नजरें होंगी। हंगरगेकर ने 8 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिया था, जबकि रवि कुमार को सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने 7 ओवर में 30 रन खर्च किए थे।
आयरलैंड को अपने विकेट कीपर बल्लेबाज जोशुआ कॉक्स से एक बार फिर शानदार पारी खेलने की उम्मीद होगी। जोशुआ ने युगांडा के खिलाफ पहले मैच में 113 गेंदों पर नाबाद पारी खेली थी। वहीं इनके अलावा फिलिपस ले रॉक्स से भी उम्मीद होगी।
रॉक्स ने 53 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। वहीं आयरलैंड को अपने गेंदबाज मैथ्यू एच और नाथन मैकायर, मुजम्मिल शरजाद से उम्मीद होगी। मैथ्यू ने युगांडा के खिलाफ पहले मैच में 10 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जबकि नाथन मैकायर और शरजाद को 2-2 विकेट मिले थे।
टीमें : भारत : यश धुल ( कप्तान ), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एस के रशीद , निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कुशाल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार, गर्व सांगवान।
आयरलैंड : टिम टेक्टर ( कप्तान ),डी बुर्के, जोशुआ कॉक्स, जैक डिक्सन, लियाम डोहर्टी, जैमी फोर्ब्स, डेनियल फोरकिन, मैथ्यू एच, फिलीपुस लि रो, स्कॉट मैकबेथ, नाथन मैकायर, मुजम्मिल शरजाद, डेविड विंसेंट, ल्यूक वेलान, रूबेन विल्सन।

रिलेटेड पोस्ट्स