लवलीना बनीं असम पुलिस सेवा में ट्रेनी डीएसपी

गुवाहाटी। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को बुधवार को असम पुलिस में प्रशिक्षु उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में शामिल किया गया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में लवलीना भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का हिस्सा होंगी। इस मौके पर लवलीना ने भावुक होते हुए पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह राज्य का सम्मान बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। 
सरमा ने लवलीना को राज्य पुलिस में शामिल करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग में लवलीना का कांस्य पदक जीतना राज्य के खेल इतिहास में अब तक के सबसे गरिमामयी क्षणों में से एक था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की मौजूदा आयु के मद्देनजर, वह एक दिन असम पुलिस सेवा (एपीएस) में किसी शीर्ष पद पर और बाद में आईपीएस कैडर में पहुंच सकती हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स