भारतीय बल्लेबाजों ने फिर दिखाई पीठ
केपटाउन में 223 रन पर ही सिमटे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने का खतरा
केपटाउन। भारतीय टीम के मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट के शुरूआती दिन पहली पारी में 223 रन पर सिमटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने स्टम्प तक एक विकेट पर 17 रन बना लिये। दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम 8 रन और केशव महाराज 6 रन बनाकर खेल रहे थे।
टीम ने हालांकि अपने कप्तान डीन एल्गर (03) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी में 223 रन पर सिमट गयी थी। कप्तान विराट कोहली ने 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन का योगदान दिया।
हम कह सकते हैं कि भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को पीठ दिखा दी है। दक्षिण अफ्रीका के लिये कागिसो रबाडा ने 4 और मार्को जेनसन ने 3 विकेट झटके। डुआने ओलिवर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट झटका। भारत के दौनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) कुल 33 के योग पर पवेलियन लौट चुके थे।