यंगिस्तान ने वॉर्म अप मैच में वेस्टइंडीज को 108 रन से हराया
निशांत सिंधु ने बनाए 78 रन
गुयाना। अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 108 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले निशांत सिंधु (78 रन) टॉप स्कोरर रहे, जबकि कप्तान यश धुल ने भी 52 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर आराध्य यादव ने भी 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जोहान लेने ने 3 विकेट चटकाए।
विंडीज के सामने मुकाबला जीतने के लिए 279 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर के खेल में 170 के स्कोर पर ढेर हो गई। ओपनर मैथ्यू नंदू 52 रन को छोड़ कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। 10वें नंबर पर बैटिंग करने वाले जोहान लेने ने भी 33 रन बनाए। इंडिया अंडर-19 टीम ने ये आसानी से जीत लिया।
टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया। ऑफ स्पिनर कौशल तांबे और मानव पारख ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। तेज गेंदबाज गर्व सांगवान और लेग स्पिनर अनीश्वर गौतम के खाते में दो-दो विकेट आए।
मैच में भारतीय कप्तान यश धुल ने 67 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। हाल ही में अंडर-19 एशिया कप के दौरान उनका बल्ला एकदम शांत नजर आया था, लेकिन वॉर्म अप मैच में फिफ्टी ये दर्शाती है कि वह फॉर्म में वापसी कर रहे हैं। निशांत सिंधु ने भी 76 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। हालांकि, एशिया कप के हीरो हरनूर सिंह 9 और अंगक्रिश रघुवंशी 1 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया अपना दूसरा वॉर्म अप मैच 11 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 48 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय टीम का इतिहास शानदार है। साल 2000 में भारत ने श्रीलंका, 2008 में मलेशिया, 2012 में ऑस्ट्रेलिया और 2018 में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। चार बार चैम्पियन बनने के अलावा भारतीय टीम 3 बार रनर-अप भी रह चुकी है।