जोकोविच के खिलाफ सुनवाई जारी

नंबर-1 टेनिस प्लेयर को होटल से बाहर जाने की इजाजत
वकील के साथ ही रहना होगा
मेलबर्न।
दुनिया के नंबर एक टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन से लौटाने के मामले की आज वहां की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। दोषी पाए गए, तो उन्हें फिर से हिरासत में लिया जा सकता है। हालांकि, सुनवाई के बीच ही उन्हें कोर्ट से राहत मिली है। जोकोविच को अपने वकील के साथ होटल के बाहर जाने की इजाजत दे दी गई है।
20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न पहुंचे थे। उनके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उनका वीजा रद्द कर दिया गया था और उन्हें उनके देश सर्बिया चले जाने का आदेश दिया गया था। इस पर सर्बिया सरकार ने आपत्ति जताई थी। उसने ऑस्ट्रेलियाई सुप्रीम कोर्ट में केस दर्ज कराया था।
इस मामले की सुनवाई कर रहे जज केली ने अपील के दौरान सरकारी वकील से कहा कि नियमों के मुताबिक नोवाक जोकोविच ने सभी जानकारी दे दी थी। जोकोविच ने एक प्रोफेसर, डॉक्टर से अप्रूव मेडिकल तकलीफ की जानकारी दी थी, ऐसे में नियमों के मुताबिक इतना काफी था। नोवाक के वकील ने साफ कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की पहले से छूट ना मिलती और नियमों को तोड़ने की बात आती, तो वह ऑस्ट्रेलिया ही नहीं आते।
नोवाक जोकोविच के वकील की ओर से कोर्ट में कहा गया कि नियम के हिसाब से ये जानकारी देनी थी कि आप वैक्सीनेटेड हो या नहीं या आपको कोई मेडिकल दिक्कत है, जिसमें हमने मेडिकल दिक्कत वाली चीज की जानकारी दी थी। इसका सबूत देने की जरुरत थी ही नहीं, ऐसे में सरकार की ओर से रखा जा रहा पक्ष पूरी तरह से ठीक नहीं है।

रिलेटेड पोस्ट्स