वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं विराट कोहली
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जोहान्सबर्ग में कराया अभ्यास
जोहान्सबर्ग। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पीठ में समस्या के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। कोहली ने जोहानिसबर्ग में टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले सोमवार (तीन जनवरी) को अपना नाम वापस ले लिया था। अब कोहली वापसी की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने मैच के तीसरे दिन कोच राहुल द्रविड़ के साथ कुछ समय के लिए अभ्यास किया।
कोहली को तीसरे दिन जोहानिसबर्ग में अभ्यास करते देखा गया। राहुल द्रविड़ भारतीय कप्तान के लिए थ्रो-डाउन कर रहे थे। विराट कोहली को पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन का सामना करना पड़ा और एक दिन पहले टीम के साथ अभ्यास करने के बावजूद अंतिम समय में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। इससे इस बात की अटकलें लगाईं कि क्या यह स्लिप डिस्क की समस्या है जिसका सामना उन्हें 2018 में करना पड़ना था।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि विराट कोहली को पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन का सामना करना पड़ा है। यह अत्यधिक व्यायाम के कारण हो सकता है। बोर्ड ने कहा था कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम कोहली के साथ कर रही है। कोहली की वापसी केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट में जरूरी होगी। केपटाउन में विराट अपना 99वां टेस्ट मैच खेल सकते हैं।
कोहली ने 22 नवंबर 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। हाल ही में उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है। कोहली को लेकर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में लगातार बात हो रही है। राहुल द्रविड़ इसे लेकर सतर्क हैं। वे विराट को पूरा समय दे रहे हैं। कोहली ने भारतीय गेंदबाजों का भी सामना किया और शार्दुल ठाकुर से लंबे समय तक बातचीत की। विराट मैच में लगातार भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। वे ड्रेसिंग रूम में लगातार तालियां बजाते हुए देखे गए। दूसरे दिन बाउंड्री के पास खड़े होकर मोहम्मद शमी से बात कर रहे थे और उन्हें जरूरी सलाह दे रहे थे।