प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग में रचा इतिहास

1200 रेड अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु। प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार (चार जनवरी) को यूपी योद्धा के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया। प्रदीप प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 1200 रेड अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद यूपी योद्धा की टीम नहीं जीत सकी। उसे तमिल थलाइवाज की टीम ने 39-33 के अंतर से हरा दिया।
यूपी योद्धा इस सीजन के लिए अनुभवी रेडर प्रदीप नरवाल को रिकॉर्ड 1.65 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। वे इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। नरवाल सैलरी के मामले में पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम से भी आगे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले बाबर को 1.24 करोड़ रुपये मिलते हैं। नरवाल को उनसे 41 लाख रुपये ज्यादा मिलते हैं।
कबड्डी में नरवाल को "रिकॉर्ड ब्रेकर" के रूप में जाना जाता है। प्रदीप को डुबकी किंग के नाम से भी लोग जानते हैं। वे इस लीग के सबसे सफल रेडर हैं। वे पटना पाइरेट्स के साथ लगातार तीन बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीतने में सफल रहे हैं। सीजन तीन से लेकर सीजन पांच तक पटना की टीम लगातार तीन बार चैम्पियन बनी थी।
नरवाल का प्रदर्शन पिछले सीजन में भी शानदार रहा था। उन्होंने 304 अंक हासिल किए थे। हालांकि, टीम ने उनके साथ करार को आगे जारी नहीं रखा। वे पिछले साल के अंत में नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे।
नरवाल छह सीजन में 1200 अंक तक इस तरह पहुंचे:
सीजन दो नौ रेड अंक
सीजन तीन 116 रेड अंक
सीजन चार 131 रेड अंक
सीजन पांच 369 रेड अंक
सीजन छह 233 रेड अंक
सीजन सात 302 रेड अंक
रिलेटेड पोस्ट्स