राहुल द्रविड़ ने कप्तान के बाद बतौर कोच भी रचा इतिहास

दक्षिण अफ्रीका में कई दिग्गज भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर की शुरुआत शानदार तरीके से हुई। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रही थी। अब सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस दौरे पर पहली जीत हासिल कर ली है। टीम इंडिया सेंचुरियन में पहली बार टेस्ट जीतने में सफल रही है। द्रविड़ ने कप्तान के बाद कोच के रूप में इतिहास रच दिया है।
दरअसल, टीम इंडिया 2007 में जब पहली बार दक्षिण अफ्रीका में जीती थी तब द्रविड़ ही भारत के कप्तान थे। अब जब पहली बार सेंचुरियन में जीती है तो वे टीम के कोच हैं। 2007 में भारत जोहानिसबर्ग में जीता था। द्रविड़ कप्तान और कोच के तौर पर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 
अजहरुद्दीन, तेंदुलकर और गांगुली को सफलता नहीं मिली
द्रविड़ से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली कप्तान बनकर दक्षिण अफ्रीका गए थे, लेकिन कभी टेस्ट नहीं जीत पाए थे वहीं, कोच के रूप में अजीत वाडेकर और जॉन राइट वहां एक भी टेस्ट नहीं जीत सके थे। भारत पहली बार ग्रेग चैपल की कोचिंग में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीत सका था। उसके बाद गैरी कर्स्टन और रवि शास्त्री को ये सफलता मिली। द्रविड़ सिर्फ एक जीत के साथ इस बार वापस नहीं जाना चाहेंगे। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया पिछली तीन सीरीज की गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी। एक टेस्ट जीतकर लौटने की परंपरा को तोड़ने पर द्रविड़ की नजर होगी।
द्रविड़ को इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। उन्होंने रवि शास्त्री की जगह ली है। द्रविड़ के आने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव हुए। विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट के कप्तान हैं। वहीं, रोहित शर्मा को टी20 और वनडे की कमान सौंप दी गई है।
राहुल द्रविड़ का कप्तानी रिकॉर्डः टेस्ट मैच: 25, जीत: 8, हार: 6, ड्रॉ: 11
द्रविड़ का कोचिंग रिकॉर्डः टेस्ट मैच: 3, जीत: 2, हार: 0, ड्रॉ: 1

रिलेटेड पोस्ट्स