विराट कोहली फिर नहीं खेल सके विराट पारी

767 दिन से शतक का इंतजार
बार-बार दोहरा रहे एक ही गलती
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लिए एक और साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुरी यादों के साथ गुजरने वाला है। वे 2020 के बाद 2021 का भी अंत शतक के बिना करने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में कोहली का बल्ला नहीं चला। वे पहली पारी में 35 रन बनाकर आउट हुए थे तो दूसरी पारी में 18 रन ही बना सके। कोहली लगातार पांचवीं पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं वहीं, पिछला शतक 767 दिन पहले लगाया था।
कोहली को मार्को जानेसन ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। कोहली पहली पारी में लुंगी एनगिडी की गेंद पर स्लिप में वियान मूल्डर को कैच थमा बैठे थे। दोनों पारियों में आउट होने के तरीका एक ही जैसा था। कोहली बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में दोनों पारियों में आउट हुए हैं। विशेषज्ञों ने कई बार कहा है कि कोहली से जब रन नहीं बन रहे हैं तो उन्हें बाहर जाती गेंद को खेलने का प्रयास नहीं करना चाहिए, लेकिन बार-बार एक ही गलती कर भारतीय कप्तान आउट हो रहे हैं।
2021 में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
2021 में कोहली के प्रदर्शन को देखें तो  तीनों फॉर्मेट के 24 मैच की 30 पारियों में उन्होंने 964 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 40 से भी कम का रहा है। कोहली ने 37.07 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। वे एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। कोहली ने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर 22 नवंबर 2019 को लगाया था।
टेस्ट की 19 पारियों में सिर्फ चार अर्धशतक
इस साल 11 टेस्ट मैचों में कोहली ने 536 रन बनाए। 19 पारियों में उन्होंने सिर्फ चार अर्धशतक लगाए। उनका औसत 28.21 का रहा है। विराट ने पिछला अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में लगाया था। दो सितंबर 2021 को उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 50 रन बनाए थे। इसके बाद वे पांच पारियों में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने क्रमश: 44, 0, 36, 35 और 18 रन की पारी खेली।
टेस्ट से बेहतर वनडे और टी20 में रहा कोहली का प्रदर्शन
इस साल विराट ने सीमित ओवरों में भी निराश किया है। विराट ने इस साल तीन वनडे मैचों की तीन पारियों में कुल 129 रन बनाए हैं। 66 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। कोहली का औसत 43 और स्ट्राइक रेट 86.57 का रहा है। उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली। टी20 की बात करें तो 10 मैच की आठ पारियों में 74.75 की औसत से 299 रन बनाए। इस दौरान चार अर्धशतक ठोके। उनका स्ट्राइक रेट 132.88 का रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स