अंजू को वर्ल्ड एथलेटिक्स वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

अंजू बॉबी जॉर्ज बोलीं- यह पुरस्कार मिलना सम्मान की बात
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विश्व एथलेटिक्स से मिले वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड पर भारत की पूर्व लांगजम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज ने बयान दिया है। अंजू ने कहा कि यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। अंजू को हाल ही में इस अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मेरे प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि मैं अब जो खेल को वापस दे रही हूं, उसके लिए है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू के मेरे स्पोर्ट्स फाउंडेशन से एक छात्र पहले ही विश्व स्तर पर पहुंच चुका है। 
लांगजम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा, बेंगलुरू में मेरी अंजू बॉबी जॉर्ज फाउंडेशन एकेडमी है जिसमें 13 महिलाएं ट्रेनिंग ले रही हैं, जिनमें से मेरी एक छात्रा पहले ही विश्व स्तर पर पहुंच चुकी है। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों, साथी एथलीटों, कोचेस, परिवार और संघ के अलावा उस प्रत्येक व्यक्ति के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं जो उनकी इस यात्रा में साथ खड़े रहे। 

रिलेटेड पोस्ट्स