पैरालंपिक चैम्पियन कृष्णा नागर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते तीन स्वर्ण पदक

प्रमोद भगत हुए उलटफेर का शिकार
भुवनेश्वर।
पैरालम्पिक चैम्पियन कृष्णा नागर ने अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए चौथी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। छोटे कद की दिव्यांगता की श्रेणी में आने वाले नागर ने भुवनेश्वर में चल रही चैम्पियनशिप में रविवार को अपना तीसरा पदक जीता। नागर ने एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीत कर 2019 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के अपने कारनामे को दोहराया।
उन्होंने पुरुष एकल ‘एसएच6’ वर्ग में महज 20 मिनट तक चले मुकाबले में सुदर्शन को आसानी से 21-12 21-12 से हराया। नागर और नित्या सरे की मिश्रित युगल जोड़ी ने धिनगरन और लताताई उमरेकर की जोड़ी को 17 मिनट में हराया। इसके बाद पुरुष युगल में उन्होंने राजा मगोत्रा के साथ मिलकर धिनगरन और शिवराजन की जोड़ी को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से हराया। अन्य मुकाबले में हरियाणा के नीतीश राणा ने बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को 21-17, 21-19 से हराकर पुरुष एकल ‘एसएल3’ वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।

रिलेटेड पोस्ट्स