पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारत को दो विकेट से हराया
अंडर-19 एशिया कप
दुबई। पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को भारत को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के लिये मोहम्मद शहजाद ने तीसरे नंबर पर उतरकर 81 रन बनाये जबकि अहमद खान ने 29 रन की नाबााद पारी खेली। अहमद ने आखिरी गेंद पर रवि कुमार को चौका लगाकर पाकिस्तान को 238 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया।
इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को 237 रन के स्कोर पर समेट दिया। मध्यम तेज गेंदबाज जीशान जमीर ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये। भारत ने सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (0), एस रशीद (6) और कप्तान यश धुल (0) के विकेट जल्दी गंवा दिये। जमीर ने ये तीनों विकेट लिये और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 14 रन कर दिया। निशांत सिंधू (8) को अवाइस अली ने पवेलियन भेजा। हरनूर ने 59 गेंद में 46 रन बनाये। विकेटकीपर आराध्य यादव ने 83 गेंद में 50 रन बनाये। कौशल तांबे ने 32 और राजवर्धन ने 20 गेंद में 33 रन बनाकर भारत को 230 रन के पार पहुंचाया । जीत के लिये 238 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल वाहिद (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया।
भारत के लिए बायें हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज राज बावा ने 56 रन देकर चार विकेट चटकाये। पाकिस्तान की आधी टीम 159 रन के स्कोर पर पवेलियन में थी। इरफान खान (32) और रिजवान महमूद (29) ने छठे विकेट के लिये 47 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया। बावा ने दोनों को आउट किया लेकिन अहमद खान ने तीन चौके और एक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।