उभरती लांगजम्पर शैली सिंह को मिली कोर ग्रुप में जगह

पुराने सितारों को भी 50 खिलाड़ियों के कोर ग्रुप में मिली जगह
मैरीकॉम, साइना, अतानु, दीपिका, हिमा पर नहीं बनी आम राय
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, शटलर साइना नेहवाल, तीरंदाज दीपिका कुमारी, अतानु दास, टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले बॉक्सर सतीश कुमार, शटलर बी साई परणीथ, अश्वनी पोनप्पा, एन सिक्की रेड्डी, हिमा दास पर आम राय नहीं होने के बावजूद उन्हें टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के कोर ग्रुप में बरकरार रखा गया है। 
खेल संघ  इन्हें कोर ग्रुप में रखना चाहता था जबकि टॉप्स डिवीजन इनको रखे जाने पर चर्चा चाहता था। मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की बैठक में इन्हें बरकरार रखने पर फैसला हुआ। एमओसी ने एथलेटिक्स, तैराकी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी, बैडमिंटन, तलवारबाजी में 50 को टॉप्स कोर ग्रुप और 143 को डेवलपमेंटल ग्रुप में जगह दी।
कोर ग्रुप में रखे जाने वालों में नीरज चोपड़ा, दुती चंद, लक्ष्य सेन, लॉंग जंपर शैली सिंह, कमलप्रीत कौर प्रमुख हैं। टोक्यो ओलंपिक में गए जेवेलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह, पद चालक केटी इरफान, तीरंदाज तरुणदीप रॉय के अलावा एथलीट एमआर पूवम्मा, राष्ट्रीय कीर्तिमानधारी जिंसन जॉनसन, अर्चना सुशींद्रन, गुरप्रीत सिंह को टॉप्स से बाहर कर दिया गया है। 
लक्ष्य, शैली का हुआ प्रमोशन 
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले शटलर लक्ष्य सेन को डेवलपमेंट ग्रुप से कोर ग्रुप में भेजने की सिफारिश की गई जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसी तरह जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाली शैली सिंह को डेवलपमेंटल से कोर ग्रुप में शामिल कर लिया गया। वहीं कोर ग्रुप में शामिल तीरंदाज प्रवीण जाधव, कोमालिका बारी, अंकिता भगत, बॉक्सर आशीष कुमार, कविंदर बिष्ट, सिमरनजीत कौर को कोर से डेवलपमेंटल ग्रुप में भेज दिया गया है। 
नीरज, लवलीना बरकरार रहेंगे
नीरज चोपड़ा, दुती चंद, मोहम्मद अनस, तेङ्क्षजदर तूर, अविनाश साबले, सीमा पूनिया, कमलप्रीत कौर बॉक्सर अमित पंघाल, विकास कृष्ण, लवलीना, पूजा रानी, दीपक, मनीष कौशिक, संजीत, किदांबी श्रीकांत शटलर पीवी सिंधू, सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी, चिराग शेट्टी, तलवारबाज भवानी देवी को कोर ग्रुप में बरकरार रखा गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स