आईपीएल में नहीं बनेंगे किसी टीम के कोचः रवि शास्त्री

शास्त्री नहीं तो कौन बनेगा अहमदाबाद का कोच?
नई दिल्ली।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे किसी आईपीएल टीम के कोच नहीं बनने जा रहे हैं। पहले इस बात को लेकर खबरें आई थीं कि शास्त्री टीम इंडिया के कोच पद से हटने के बाद आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद को कोचिंग देंगे। शास्त्री ने पुष्टि की है कि वे अब टीवी पर वापसी करेंगे और एक्सर्ट या कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे।
शास्त्री को बेहतरीन कमेंटेटर के तौर पर जाना जाता है। वे टीम इंडिया से जुड़ने से पहले यही काम करते थे। आईपीएल 2022 के दौरान शास्त्री कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं। शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस ई-अड्डा में कहा कि वे हाल ही में बायो-बबल से बाहर आए हैं। तुरंत ही इसमें शामिल नहीं होना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं अभी एक बायो-बबल से बाहर आया हूं। मुझे अब ताजी हवा चाहिए। मेरी किसी से बात नहीं हो रही है। मैंने इस विषय (कोच बनने) पर किसी से चर्चा नहीं की है। मेरी किसी टीम से बात नहीं हो रही है। मैं बस आभी आराम करना चाहता हूं। निश्चित रूप से टेलीविजन और मीडिया में वापस जाऊंगा। वह चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।”
इस बात की बहुत बड़ी संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को अहमदाबाद का कोच बनाया जा सकता है। उनके पास टीम इंडिया के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी कोचिंग देने का अनुभव है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्स्टन अहमदाबाद टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी नाम है।
अहमदाबाद फ्रैंचाइजी आईपीएल की नई टीम बनने के बाद से विवादों में है। उसे खरीदने वाली सीवीसी कैपिटल पर यह आरोप लगे थे कि उसके संबंध कई सट्टे वाली कंपनियों से हैं। ये कंपनियां भारत से बाहर हैं। बोर्ड ने मामला सामने आने के बाद तीन सदस्यीय एक जांच समिति का गठन किया था। फ्रैंचाइजी को लेकर अब तक फैसला नहीं आया है। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई सीवीसी कैपिटल को हरी झंडी देने वाली है।
इस साल 25 अक्टूबर को बीसीसीआई ने नई फ्रैंचाइजी का एलान किया था। गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी थी। वहीं, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5625 करोड़ रुपये में खरीदी। लखनऊ का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम होगा। वहीं, अहमदाबाद का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। गोयनका ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स