भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अमेरिका को जिताया
टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ यूएसए की पहली जीत
सुशांत मोदानी और गजानंद सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी
नई दिल्ली। अमेरिकी क्रिकेट टीम ने बुधवार को आयरलैंड को लॉडेरहिल में खेले पहले पहले टी-20 मैच में 26 रनों से हरा दिया। अमेरिका ने टेस्ट दर्जा प्राप्त आयरलैंड को मात दी है। ये इस नई टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। अमेरिका की जीत में भारत, पाकिस्तान और गुयाना का बड़ा योगदान था। इन देशों में जन्मे खिलाड़ी मैच में अमेरिका के लिए खेल रहे थे और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम ने 16 रनों पर ही चार विकेट खो दिए थे। मैच की दूसरी ही गेंद पर अमेरिका ने कप्तान मोनांक पटेल, जो गुजरात के रहने वाले हैं, का विकेट गिर गया। इसके बाद टीम को जल्दी ही तीन झटके और लगे। इसके बाद महाराष्ट्र में जन्मे सुशांत मोदानी और गुयाना में जन्मे गजानंद सिंह ने शानदार साझेदारी की।
इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 126 रन जोड़े। गजानंद ने 42 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। वहीं, सुशांत ने 39 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। अंतिम ओवरों में मार्टी केन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 39 रन जड़ दिए। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 162 रन ही बना सकी। 12 रन के स्कोर पर एंडी बालबर्नी चार रन बनाकर पाकिस्तान में जन्मे अली खान की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद निसर्ग पटेल (इनका जन्म भारत में हुआ है) ने कुर्टिस कैम्फर को 17 रन पर आउट किया।
मुंबई में पैदा हुए सौरभ नेत्रावाल्कर ने टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टार्लिंग का विकेट झटका। इस खिलाड़ी ने 15 गेंदों पर छह शानदार चौके जड़े और 31 रन बनाए। वहीं, आयरलैंड को जिताने के लिए लॉर्कन टकर ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 49 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर, अली खान और निसार्ग पटेल ने 2-2 विकेट लिए।