कोरोना केसों को करेंगे अलग, मैच जारी रहेंगे
नयी दिल्ली। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा ने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और सीएसए ने आपस में मिलकर सहमति बनायी है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आ जाये, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज जारी रखेंगी और करीबी संपर्कों को पृथकवास में रहने के लिये बाध्य नहीं किया जायेगा।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू करेगी, जिसके बाद दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में 3 से 7 जनवरी तक और तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी, जिसके मैच 19, 21 और 23 जनवरी को होंगे। एक विशिष्ट सहमति है कि बीसीसीआई दौरे से तभी हट सकता है, अगर दक्षिण अफ्रीका में परिस्थितियां खराब हो जाती हैं, जहां नया कोविड का नया स्वरूप ओमिक्रोन पाया गया था। पर एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी के भी हटने की संभावना नहीं है।
दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे मैच
सीएसए के चिकित्सा अधिकारी ने कहा, 'संपर्क वाले खिलाड़ी खेलना और अभ्यास जारी रखेंगे तथा उनका प्रतिदिन परीक्षण किया जायेगा।' जब तक उचित एहतियात बरते जायेंगे, श्रृंखला जारी रहेगी। हम निश्चित रूप से अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों के सर्वश्रेष्ठ हित में फैसला करेंगे।' इस श्रृंखला के मैच दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे।