क्रिकेट के लिए कुर्बानी देने वाले ‘द्रोणाचार्य’ की कहानी
सरकारी नौकरी छोड़ दी ताकि देश के लिए क्रिकेटर तैयार कर सकें
अब दो खिलाड़ी अंडर-19 में
नई दिल्ली। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में यूपी के गाजियाबाद स्थित त्रिलोकी नाथ क्रिकेट एकेडमी के दो खिलाड़ी विकेट कीपर बल्लेबाज आराध्य यादव और बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव का चयन हुआ है। इस एकेडमी के मुख्य कोच दिल्ली के अजय शर्मा हैं। अजय शर्मा ने सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन से साल 2016 में वीआऱएस लेकर गाजियाबाद में क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिले और उन्हें दिल्ली जाने में समय बर्बाद न करना पड़े।
अजय शर्मा बताते हैं कि वह सोनेट क्लब में तारक सिन्हा सर के साथ सहायक कोच थे। आराध्य यादव के पिता अजय यादव के साथ उनकी मुलाकात टूर्नामेंट के दौरान हुई। आराध्य के पिता दिल्ली पुलिस में हैं। वह चाहते थे कि उनके दोनों बेटे बेहतर क्रिकेटर बनें। आराध्य का बड़ा भाई अंकित यादव भी ओपनर बल्लेबाज है। मेरे पास ये दोनों बच्चे कभी-कभी आने लगे। हालांकि जॉब की वजह से मैं ज्यादा समय नहीं दे पाता था। दोनों बच्चे काफी टैलेंटेड थे। मुझे लगा कि इन बच्चों को सही से गाइडेंस मिलेगा, तो ये बच्चे इंडिया खेल सकते हैं।
मेरा बेटा मनन शर्मा भी दिल्ली से रणजी खेल चुका है और वह 2010 में अंडर-19 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुका है। मुझे लगता है कि शायद उस पर और ध्यान देता, तो वह टीम इंडिया खेल सकता था। मैं आराध्य और अंकित में अपने बेटे को देखता था। मैं नहीं चाहता था कि इन बच्चों की कोचिंग में कोई कमी रहे। ऐसे में मैने 2016 में जॉब छोड़ कर पूरा समय देने की योजना बनाई।
आराध्य के पिता जो दिल्ली पुलिस में थे। वह भी चाहते थे कि बच्चों को बेहतर कोचिंग और सुविधा मिल सके। इसलिए उन्होंने टीएनएम ट्रस्ट के तहत गाजियाबाद डवलपमेंट अथॉरिटी से जमीन लीज पर लेकर वहां पर सुविधा तैयार की। एकेडमी में बेहतर जिम भी है। 2016 में मेरे जन्मदिन पर इस एकेडमी की शुरुआत हुई। अब इस एकेडमी के कई बच्चे रणजी खेल चुके हैं। वहीं आराध्य और सिद्धार्थ का भी चयन अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया टीम में हुआ है।
अजय शर्मा ने बताया कि सिद्धार्थ के पिता गाजियाबाद में ही परचून की दुकान चलाते हैं। सिद्धार्थ के पिता के अंदर भी क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है। वह 2016 से ही सिद्धार्थ को लेकर अकेडमी में आते थे। सिद्धार्थ बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। सिद्धार्थ काफी टैलेंटेड हैं। ऐसे में आराध्य के पिता और मैं सिद्धार्थ को हर प्रकार से मदद करते हैं। आराध्य के पिता अजय यादव सिद्धार्थ को अपने बेटों की तरह ही मानते हैं और वैसे ही उनका भी ख्याल रखते हैं।