एंडी फ्लावर संभालेंगे लखनऊ टीम के प्रशिक्षण की कमान

फ्रेंचाइजी की निगाहें अब केएल राहुल पर
पांच साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहा आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने एंडी फ्लावर को अपना कोच बनाया है। एंडी फ्लावर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रह चुके हैं। फ्लावर पहली बार आईपीएल से नहीं जुड़े हैं। वह इससे पहले पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच भी रह चुके हैं। फ्लावर को कोच बनाए जाने की घोषणा बीसीसीआई ने की।
लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि खिलाड़ी और कोच के तौर पर एंडी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हम उनका बहुत सम्मान करते हैं और उम्मीद है कि वह टीम को बहुत आगे ले जाएंगे। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये टीम केएल राहुल को भी अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ सकती है। राहुल अब पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा नहीं हैं। फ्रेंचाइजी ने उनसे संपर्क भी किया है।
कोच बनने के बाद एंडी ने कहा कि मैं लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे मौका देने के लिए सबका धन्यवाद, मैं फ्रेंचाइजी का बहुत आभारी हूं। मैंने पहली बार जिम्बाब्वे की टीम के साथ 1993 में भारत का दौरा किया था। मुझे भारत की हर चीज बेहद पसंद है। भारत में क्रिकेट को लेकर जैसा जुनून है, वो कहीं और देखने को नहीं मिलता। आईपीएल फ्रेंचाइजी की कोचिंग करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस फ्रेंचाइजी के साथ काम करके मैं टीम को कामयाबी की ओर ले जाऊंगा।
आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है और पांच साल बाद दोबारा लीग में वापसी कर रही है। इससे पहले गोयनका ग्रुप के पास दो साल 2016 व 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की टीम रही थी वहीं सीवीसी कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है।

रिलेटेड पोस्ट्स