महाराष्ट्र के ओपनर ऋतुराज ने 5 मैचों में चौथा शतक लगाया

कोहली के 13 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
विजय हजारे ट्रॉफी
नई दिल्ली।
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 में ओरेंज कप जीतने के बाद गजब के फॉर्म में हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में चौथा शतक जड़ दिया है। ये पांच मैचों में उनका चौथा शतक है। मंगलवार को चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में गायकवाड़ ने 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 168 रन बनाए। महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी की शतकीय पारी के दम पर उनकी टीम ने 310 रनों का विशाल लक्ष्य 7 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।
इसी के साथ गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में 4 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी के बल्ले से 603 रन निकले हैं।गायकवाड़ से पहले विराट कोहली ने 2008 और पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल ने 2020-21 में इस टूर्नामेंट में चार शतक जड़ चुके हैं।
इससे पहले गायकवाड़ ने चार दिन के अंदर तीसरा शतक जड़ दिया था। महाराष्ट्र और केरल के बीच खेले गए मैच में गायकवाड़ ने 110 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने 129 गेंदों पर 124 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। इससे इस युवा खिलाड़ी ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 112 गेंद पर 136 रन की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में गायकवाड़ के बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले थे। इससे पहले छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 143 गेंद का सामना किया था और 14 चौके और 5 छक्के लगाए थे। 
ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल के पिछले सीजन में 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। वे लीग के टॉप रन स्कोरर रहे और उन्होंने ओरेंज कैप हासिल किया। 24 साल के गायकवाड़ टूर्नामेंट के अब तक के सबसे युवा ओरेंज कैप विनर बने थे। गायकवाड़ के कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा जरूर होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स