ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया
ब्रिसबेन। नाथन लियोन ने अपना 400वां विकेट हासिल करने के बाद तीन और विकेट अपने नाम पर लिखवाये, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरकर शनिवार को यहां पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन ही 9 विकेट से जीत दर्ज की।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 220 रन से की। लियोन ने चौथे ओवर में ही विकेट लिया, जिसके बाद इंग्लैंड की पारी बिखर गयी। उसने 77 रन के अंदर 8 विकेट गंवाये। इंग्लैंड को दूसरी पारी में 297 रन पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये केवल 20 रन चाहिए थे, जो उसने 5.1 ओवर में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे एलेक्स कैरी (नौ) का विकेट गंवाकर हासिल कर दिये। मार्कस हैरिस (नाबाद नौ) ने विजयी चौका लगाया। लियोन ने डेविड मलान (82) को आउट करके अपना 400वां टेस्ट विकेट लिया और इंग्लैंड की पारी के पतन की शुरुआत की। लियोन 400 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गये हैं। उनसे पहले लेग स्पिनर शेन वार्न (708) और तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (563) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।