न्यूजीलैंड पहली पारी में सिर्फ 62 रन पर धराशायी

मुम्बई टेस्ट में भारत की जीत लगभग पक्की
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जहां भारतीय टीम 325 रन बना पाई वहीं न्यूजीलैंड टीम 62 रन पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से जहां एजाज पटेल ने भारत के सभी विकेट लिए वहीं भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन 4 विकेट लेने में सफल रहे। 
पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने विल यंग (4) को कैप्टन कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने टॉम लाथम (10) का विकेट हासिल किया। सिराज यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में रॉस टेलर (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया। ये तीनों विकेट युवा तेज गेंदबाज ने सिर्फ 13 गेंदों के अंदर हासिल किए। न्यूजीलैंड का चौथा विकेट अक्षर पटेल ने डेरिल मिचेल (8) को पगबाधा आउट कर हासिल किया।
14वें ओवर में आर. अश्विन अपना पहला ओवर फेंकने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर हेनरी निकोल्स (7) को बोल्ड कर कीवी टीम का पांचवां विकेट हासिल किया। 5 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले जयंत यादव ने भी अपने पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र (4) का विकेट लिया। टी-ब्रेक के बाद अश्विन ने एक ही ओवर में टॉम ब्लंडल (8) और टिम साउदी (0) का विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़कर रख दी। विल सोमरविले (0) का विकेट भी अश्विन ने चटकाया और कीवी टीम को ऑलआउट करने का काम अक्षर पटेल ने काइल जेमीसन (17) को आउट कर किया।
इससे पहले एजाज पटेल ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। मयंक के विकेट के बाद एजाज ने अक्षर पटेल (52) को पगबाधा आउट किया। अक्षर को अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और उसमें नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन को हिट कर रही थी। एजाज की ये 8वीं विकेट रही। अपने अगले ही ओवर में एजाज पटेल ने जयंत यादव (12) और मोहम्मद सिराज (4) को आउट कर अपने 10 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। एजाज इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर (1956) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (1999) के बाद एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बॉलर बने।

 

रिलेटेड पोस्ट्स