मुंबई में जन्मे एजाज पटेल का वानखेडे में हाहाकार

भारतीय पारी के दसों विकेट चटकाकर अनिल कुम्बले की बराबरी की
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार तीन दिसम्बर से मुंबई में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच कीवी गेंदबाज एजाज पटेल के लिए बेहद खास रहा। कानपुर टेस्ट के आखिरी आधे घंटे में मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में भारतीय खेमे के दसों विकेट लेकर न केवल खलबली मचा दी बल्कि अनिल कुम्बले के कारनामें को भी अंजाम दे दिया। एजाज पटेल भारतीय पारी को 325 रनों पर समेट कर उसके सभी विकेट अपनी झोली में डाल लिए।
मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट खोकर 221 रन बनाए। इस दौरान एजाज ने 29 ओवर गेंदबाजी की और कुछ बेहतरीन गेंदें करीं, जिसने भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया। लेकिन उन्होंने अपनी 4 गेंदों से ही हाहाकार मचा दिया। इन चार गेंदों में एजाज ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के विकेट झटक डाले।
बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल का जन्म 33 साल पहले मुंबई में ही हुआ था और अब पहली बार यहां के मशहूर वानखेड़े मैदान में वह टेस्ट मैच खेलने उतरे। दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में एजाज ने कहा कि उनके लिए ये सपना साकार होने जैसा है। इस स्पिनर ने कहा, "सपने इसी तरह साकार होते हैं। यहां आना और खेल के पहले दिन चार विकेट लेना काफी खास रहा। मैं भाग्यशाली हूं कि चार विकेट ले सका और मुझे अपने गृहनगर में होने की खुशी है। वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है।
एजाज ने साथ ही टीम इंडिया के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है। एजाज ने कहा, "अभी मेरा आधा काम ही हुआ है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कल वापसी करें और बचे हुए 6 विकेटों के लिए कड़ा संघर्ष करें। मैच इस समय बराबरी पर है। कल का दिन अहम होगा।”

 

रिलेटेड पोस्ट्स