तेरह पारियों के बाद मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार शतक

विकेटों के पतझड़ ने बढ़ा दी थी टीम इंडिया की मुश्किल
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
विकेटों के पतझड़ के बीच प्रारम्भिक बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार सैकड़ा जमाकर मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को राहत प्रदान कर दी है, मयंक का साथ रिद्धिमान साहा बखूबी दे रहे हैं। मयंक का यह शतक 13 पारियों के बाद सामने आया है। 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। मैच की शुरुआत टीम इंडिया के टॉस जीतकर बैटिंग करने के साथ हुई। चोटिल इशांत शर्मा की जगह पर मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा के स्थान पर जयंत यादव और अजिंक्य रहाणे की जगह कप्तान विराट कोहली की प्लेइंग-XI में वापसी हुई वहीं, न्यूजीलैंड ने केन विलियम्सन की जगह डेरिल मिचेल को टीम में शामिल किया है। 
मयंक अग्रवाल ने 196 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 13 पारियों के बाद शतकीय पारी खेली। बता दें कि खराब फॉर्म के चलते मयंक को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद प्लेइंग-XI से ड्रॉप कर दिया गया था और कानपुर टेस्ट से उन्होंने वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन फिका रहा था, लेकिन आज मयंक ने फॉर्म में वापसी करते हुए बढ़िया शतक जमाया। मयंक ने भारत में चौथी बार 50+ का स्कोर बनाया और हर बार उसको शतक में बदलने में सफल रहे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मयंक का ये चौथा शतक रहा। मयंक अग्रवाल ने अपनी 24वीं टेस्ट पारी में चौथा शतक पूरा किया।
अय्यर नहीं खेल सके बड़ी पारी
कानपुर में यादगार डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर पहली पारी में 18 के स्कोर पर एजाज पटेल की गेंद पर आउट होकर मैदान से बाहर लौटे। आउट होने से पहले उन्होंने ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ चौथे विकेट के लिए 106 गेंदों पर 80 रन जोड़े। पुजारा को आउट करने के बाद एजाज पटेल ने 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका पहुंचाया। अंतिम गेंद पर कोहली के खिलाफ भी LBW की अपील हुई और अंपायर ने भी आउट करार दिया। भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया क्योंकि उनके अनुसार बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गेंद पैड पर लगी थी। रिप्ले में दिखा कि बॉल बैट-पैड पर एक साथ लगी थी और कोहली 0 पर आउट हुए। हालांकि अंपायर के फैसला सुनाने के बाद वह काफी गुस्से में नजर आए। मैदान से बाहर जाते समय उन्होंने जोर से बल्ला भी जमीन पर पटका।
29वां ओवर फेंक रहे एजाज पटेल की पहली गेंद पर पुजारा के खिलाफ LBW की अपील हुई जिसे अंपायर ने नकार दिया। कीवी टीम ने DRS लिया। बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी, इसलिए यह नॉट आउट ही रहेगा और कीवी टीम ने रिव्यू गंवाया। मगर इसके बाद अगली ही गेंद पर एजाज ने पुजारा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका पहुंचाया।
नंबर 3 और 4 शून्य पर आउट
भारत की पहली पारी में पुजारा और कोहली शून्य पर आउट हुए। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये सिर्फ तीसरा ऐसा मौका रहा, जब एक ही पारी में तीसरे और चौथे नंबर पर खेलने पर बल्लेबाज शून्य पर आउट हुआ हो। इससे पहले साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में पॉली उमरीगर और विजय हजारे जीरो पर आउट हुए थे, जबकि 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट में नयन मोंगिया और विनोद कांबली जीरो पर पवेलियन लौटे थे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स