डीजी साई संदीप प्रधान ने की खेल सेंटरों की समीक्षा

खेलो इंडिया स्कीम के तहत विभाग को दिए गए सेंटर्स का किया अवलोकन
खेलपथ संवाद 
भोपाल।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के डायरेक्टर जनरल संदीप प्रधान ने भोपाल पहुंचकर खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश को भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए भोपाल स्थित सेंटर्स का अवलोकन किया। भारत सरकार द्वारा मप्र खेल विभाग को दिए गए 28 स्माल सेंटर्स और सात खेलो इंडिया एक्रिडिटेड एकेडमी की समीक्षा की। अपने एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आए श्री प्रधान के साथ भारत सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में फिट इंडिया की डायरेक्टर एकता बिश्नोई, खेलो इंडिया के डायरेक्टर राजिंदर सिंह, खेलो इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर सचिन के. ने भी सेंटर्स का अवलोकन किया। उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने खेलो इंडिया स्कीम के तहत भोपाल को प्रदत्त एक्सीलेंस सेंटर्स का अवलोकन कर सुविधाओं की प्रशंसा की। 
भारत सरकार का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल पूरे देश में खेलों के विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों और प्रयासों का अवलोकन कर रहा है। डीजी साई श्री प्रधान ने तात्या टोपे स्टेडियम में संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता से भी भेंट की। इस अवसर पर उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को खेलो इंडिया और विभाग की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। सेंटर्स को डेवलप करने के बारे में विस्तार से एक प्रजेंटेशन देकर जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान खेल संचालनालय के समस्त अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले, खेलो इंडिया और फिट इंडिया के डायरेक्टर ने शूटिंग अकादमी का भ्रमण किया। तात्या टोपे स्टेडियम में फेंसिंग अकादमी का अवलोकन किया।
स्पोर्ट्स साइंस हाईपरफार्मेंस सेंटर
खेल विभाग ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की स्थापना तात्या टोपे स्टेडियम में की गई है। मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसका स्पोर्ट्स साइंस का हाईपरफार्मेंस सेंटर है। इस सेंटर में खेलों के उच्च स्तरीय 29 तकनीकी विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। इनमें स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट, स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट, स्पोर्ट्स फिजियोलॉजिस्ट, वीडियो एनालिस्ट, फिजियोथेरेपी एक्सपर्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच, मसाजर इत्यादि कार्यरत हैं। 
डीजी साई संदीप प्रधान के साथ आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सेंटर का अवलोकन किया, जहां उन्होंने आईडोंग फिटनेस टेस्टिंग सिस्टम सिलिकॉन कोच, वीडियो एनालाइजिंग सॉफ्टवेयर, आइसोकाइनेटिक मशीन, हाईपरफॉर्मेंस ट्रेडमिल, हाईपरफॉर्मेंस बैक ट्रेनिंग बैंच, जकुजी इत्यादि उपकरणों का अवलोकन कर उनकी बारीकियों को समझा। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के फिटनेस सेंटर का भी अवलोकन किया। उन्होंने हाईपरफॉर्मेंस सेंटर को उच्च स्तरीय बताया और दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जताया।  
वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का अवलोकन
भारत सरकार के निर्देश पर खेल और युवा कल्याण विभाग नवंबर माह में बीम्सटेक गेम्स (BIMSTEC GAMES) का आयोजन भोपाल में करने जा रहा है। बीम्सटेक गेम्स हेतु विभाग की तैयारी तथा वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में दी जा रही सुविधाओं का डीजी साई श्री संदीप प्रधान एवं उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने यहां वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से भी चर्चा की। अर्जुन अवार्डी श्री जीएल यादव एवं दलबीर सिंह से उन्होंने खेलो इंडिया द्वारा प्रदत्त रोइंग एक्सीलेंस सेंटर की जानकारी ली। उन्होंने खेल विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आधुनिक सुविधाओं और झीलों को देखते हुए भोपाल को बड़े आयोजन की मेजबानी के लिए उपयुक्त बताया।

रिलेटेड पोस्ट्स