तीरंदाजी में भारत की उम्मीद बरकरार

रैंकिंग राउंड स्पर्धा में मिश्रित और पुरुष टीम नौवें स्थान पर
टोक्यो।
कोरोना काल के बीच टोक्यो में ओलंपिक खेलों की शुरुआत आज से हो गई। पहले दिन भारत की आर्चरी की मिश्रित टीम और पुरुषों की टीम रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रही। दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की मिक्स्ड टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1319 अंक हासिल कर नौवां स्थान प्राप्त किया। इन 1319 अंकों में दीपिका ने 663 जबकि प्रवीण जाधव ने 656 अंक हासिल किए। 
इस दौरान पुरुषों की टीम भी रैंकिंग राउंड में 1961 अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल करने में सफल रही। भारत की पुरुष टीम की तरफ से अतनु दास ने 653, प्रवीण जाधव ने 656 और तरुणदीप राय ने 652 अंक हासिल किए। जबकि दक्षिण कोरिया की टीम पहले नीदरलैंड की दूसरे और चीन की टीम तीसरे नंबर पर रही। 
पहले दिन तीरंदाजी स्पर्धा में भारत की तरफ से पहले दीपिका कुमारी ने चुनौती पेश की। रैंकिंग राउंड स्पर्था की शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दीपिका की लय आखिर में बिगड़ गई और वह नौवें स्थान पर रहीं। अब अगले राउंड में उनका मुकाबला भूटान की कर्मा से होगा। 
वहीं पहले दिन पुरुष रैंकिग राउंड की व्यक्तिगत स्पर्धा की बात की जाए तो भारतीय तीरंदाजों ने निराश किया। भारत की ओर से अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इनमें से कोई भी तीरंदाज अंतिम 30 में भी जगह नहीं बना सका। अब जहां महिलाओं की रैंकिंग राउंड स्पर्धा में दीपिका कुमारी, मिक्सड डबल में दीपिका और प्रवीण, जबकि पुरुषों की टीम अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की तिकड़ी से भारत को टोक्यो ओलंपिक में पदक की उम्मीद होगी। 

रिलेटेड पोस्ट्स