भारत ने दूसरे मैच में भी अर्जेंटीना को रौंदा

एफआईएच प्रो लीग में चौथे स्थान पर
ब्यूनर्स आयर्स।
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को लगातार दूसरे मैच में मात दी। इस बार की जीत और शानदार थी। भारत ने रविवार को अर्जेंटीना को 3-0 से रौंदा। इस तरह एफआईएच प्रो लीग की अंकतालिका में अब भारतीय हॉकी टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
मैच की शुरुआत से ही भारत का दबदबा रहा। 11वें मिनट में ही हरमन ने पहला गोल दागा। 25वें मिनट में ललित उपाध्याय और 58वें मिनट में मनदीप ने गोल मारे। इससे पहले शनिवार को भारतीय हॉकी टीम ने पेनल्टी शूट आउट में जीत हासिल की थी, जिससे एक बोनस अंक मिला था।
अब भारत के पास आठ मैच के बाद 15 अंक हैं और वह अंकतालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। लीग स्टैंडिंग में भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से एक अंक आगे निकल चुकी है। अर्जेंटीना प्रो लीग अंकतालिका में 12 मैचों में 11 अंक लेकर छठे स्थान पर है। भारत अब आठ और नौ मई को ब्रिटेन में खेलेगा। भारतीय गोलकीपर पाठक ने कहा, 'हमने डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया, हमने गोल करने के मौके बनाकर गोल भी किए। हमें मिडफील्ड पर काम करना होगा।'

रिलेटेड पोस्ट्स