दो भारतीय तलवारबाजों पर कोरोना का कहर

बिश्केक में दो भारतीय जुडोका संक्रमित
नई दिल्ली।
जूनियर और कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में खेलने गए दो भारतीय फेंसर (तलवारबाज) कोरोना संक्रमित निकल आए हैं। दोनों ही फेंसरों को चैम्पियनशिप में खेलने से रोककर होटल में एकांतवास में भेज दिया गया है। काहिरा (मिस्र) में चल रही इस चैम्पियनशिप में खेलने जा रही भारतीय टीम की एक सदस्य कोरोना संक्रमित निकली थी, जिसके चलते उसे यहीं रोक दिया गया, लेकिन जब टीम काहिरा पहुंची तो वहां भी एक पुरुष और एक महिला फेंसर संक्रमित निकले। इस सप्ताह किसी विदेशी टूर्नामेंट में खेलने गए भारतीय खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले ओलम्पिक क्वालीफायर एशियाई चैंपियनशिप के लिए खेलने गई जूडो टीम के सदस्य संक्रमित निकलने पर पूरी टीम को ही खेलने से रोक दिया गया था। 
बीते दिनों सेंटर ऑफ एक्सिलेंस पटियाला में एक फेंसर संक्रमित निकली थी। इस फेंसर को चैंपियनशिप में खेलने के लिए जाना था। जिसे बाद में काहिरा जाने से रोक दिया गया, लेकिन ईपी और फॉएल में हरियाणा की एक महिला और मणिपुर का एक पुरुष फेंसर काहिर पहुंचने पर संक्रमित पाए गए। फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल बशीर अहमद खान का कहना है कि दोनों फेंसरों के साथ एक पुरुष और एक महिला कोच को वहां रोक दिया गया है। कोच के साथ दोनों वापस आएंगे। 
ओलंपिक क्वालिफायर एशियाई जूडो चैंपियनशिप में खेलने गई भारतीय टीम का एक और सदस्य कोरोना संक्रमित निकल आया है। रियो ओलंपिक खेल चुके जुडोका अवतार सिंह संक्रमित पाए जाने वाले तीसरे सदस्य हैं। इससे पहले अजय यादव और रितु के संक्रमित पाए जाने पर पूरी टीम को चैंपियनशिप में खेलने से रोक दिया गया था। हालांकि भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद पूरी टीम को बिश्केक से वापस भारत भेज दिया गया है। लेकिन चीफ कोच जीवन शर्मा और एक महिला कोच को वहीं रोक दिया गया है। दोनों कोच तीनों जुडोकाओं के निगेटिव निकलने पर वापस आएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स