उच्च शिक्षा मंत्री ने दी के.डी. यूनिवर्सिटी संचालन की अनुमति

चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने प्रदेश सरकार का माना आभार

मथुरा। ब्रज क्षेत्र में शिक्षा को सुलभ, समावेशी और समकालीन बनाने को प्रतिबद्ध आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप को आज उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक और महत्वपूर्ण जवाबदेही मिली है। आज (14 नवम्बर) उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने चेयरमैन मनोज अग्रवाल को के.डी. यूनिवर्सिटी के संचालन का प्राधिकार पत्र प्रदान किया।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार निजी क्षेत्र की भागीदारी से उच्च शिक्षा में नवाचार और अधोसंरचना विकास को प्रोत्साहित कर रही है। आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा। चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने के.डी. यूनिवर्सिटी संचालन की अनुमति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय का आभार माना।

चेयरमैन श्री अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में नवाचार और अधोसंरचना विकास ही के.डी. यूनिवर्सिटी का एकमात्र उद्देश्य होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने और युवाओं को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने की हर तरह से कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से ब्रज में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

चित्र कैप्शनः चेयरमैन मनोज अग्रवाल को के.डी. यूनिवर्सिटी के संचालन का प्राधिकार पत्र प्रदान करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, साथ में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी।   

 

रिलेटेड पोस्ट्स