भारतीय चयन समिति को क्यों किया गया बर्खास्त

कोहली-द्रविड़ से विवाद से लेकर टी20 विश्व कप में हार तक
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही पांच पदों के लिए नए आवेदन भी मांगे हैं। साथ ही नई चयन समिति के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। 
बीसीसीआई का चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति को बर्खास्त करना आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का नतीजा है। भारतीय टीम पिछले दो सालों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। टीम दो बार नॉकआउट में हारी, तो एक बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। इसके अलावा टीम के अंदर ही कलह भी चयन समिति को बर्खास्त करने की एक वजह रही है।
चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को दिसंबर 2020 में नियुक्त किया गया था। इसमें देबाशीष मोहंत, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह शामिल थे। हालांकि, आईसीसी इवेंट्स में टीम का प्रदर्शन और खराब होता गया। साथ ही चयनकर्ताओं और कुछ खिलाड़ियों के बीच विवाद से यह मामला और गंभीर हो गया। हाल ही में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी। जब चयनकर्ताओं ने पहली बार एकसाथ चार सीरीज के लिए टीम की घोषणा की, तभी यह समझ में आ गया था कि आगे कुछ बड़ा होने वाला है। अब बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए चेतन शर्मा की अगुआई वाली चार सदस्यीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया।
कोहली से विवादः पिछले साल यानी 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सुपर-12 स्टेज से बाहर होने के बाद चयन समिति ने कोहली पर कप्तानी छोड़ने का दबाव डाला था। इस पर चयनकर्ताओं ने कहा था कि उन्होंने सीमित ओवर के लिए अलग कप्तान और टेस्ट के लिए अलग कप्तान बनाने का फैसला लिया है। वहीं, कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ने और वनडे-टेस्ट में उन्हें कप्तान रहने देने की मांग की थी। हालांकि, चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने ऐसा नहीं होने दिया और कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीन ली गई। कुछ समय बाद कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। अब फिर से वैसा ही समय आ चुका है और बीसीसीआई रोहित के मामले में भी उसी पेंच में फंसा है। हालांकि, अब बीसीसीआई टी20 के लिए अलग (हार्दिक) और वनडे-टेस्ट में अलग (रोहित) को कप्तान बना सकता है। 
हेड कोच राहुल द्रविड़ से चेतन की लड़ाईः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट चेतन शर्मा के बार-बार टीम के मसलों में दखल देने से नाखुश था। इस साल आईपीएल के बाद चेतन शर्मा की हेड कोच राहुल द्रविड़ से विवाद की खबरें भी सामने आईं थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट टीम के प्रैक्टिस सेशन के समय चयनकर्ताओं के दखल देने से नाखुश था। जानकारी के मुताबिक, चेतन और उनकी समिति टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को अटैंड नहीं किया था और फैसला लिया था कि जब तक टीम उनसे न कहे तब तक वह किसी मामले में नहीं पड़ेंगे।
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हारः चयनकर्ताओं पहली बार आलोचना का शिकार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद हुए थे। फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम सेलेक्शन को लेकर चेतन लोगों के निशाने पर थे।
2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की हारः 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज से ही बाहर हो गई थी। भारत को पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड से भी हार गई। इन दोनों हार से टीम इंडिया उबर नहीं पाई और अपने पहले स्टेज से ही विश्व कप से बाहर हो गई। इसके बाद टीम चयन को लेकर चेतन शर्मा और उनकी सेलेक्शन कमिटी सबके निशाने पर थी। लोग खराब टीम चयन की आलोचना करने लगे। हालांकि, तब बीसीसीआई ने एक साल के लिए और चेतन शर्मा और उनकी टीम पर भरोसा जताया था।
एशिया कप में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शनः इस साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट खेलना था। ग्रुप-स्टेज में तो भारत का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन सुपर-4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया सुपर-4 से ही बाहर हो गई। इसके बाद से ही बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमिटी को नोटिस दिया था। 
2022 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की हारः 2022 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की हार ने बीसीसीआई को नाराज कर दिया। भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि, ग्रुप स्टेज में भी कुछ कमजोर टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। भारत की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप रही थी। केएल राहुल और रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी हार की मुख्य वजहों में से एक रही थी।
टीम इंडिया में फिटनेस की समस्याः बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी ने सबसे पहली बात यही कही थी कि वह भारतीय टीम में फिटनेस की समस्या को सुलझाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह जैसे अहम खिलाड़ियों का चोटिल होना दुखद है। वह खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काम करेंगे। बुमराह चोट की वजह से एशिया कप से बाहर थे। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने बुमराह का चयन किया और बुमराह फिर से चोटिल हो गए। इसके बाद चयनकर्ताओं पर आरोप लगे कि उन्होंने बुमराह की वापसी में जल्दबाजी की। नतीजा यह हुआ कि विश्व कप के दौरान कई अहम मुकाबलों में बुमराह की कमी खली। बाद में खुद चेतन शर्मा ने माना था कि इस मामले में उनसे जल्दबाजी हुई थी।
नए चयनकर्ताओं को मिलेंगी ये जिम्मेदारियां
बीसीसीआई ने नए चयनकर्ताओं के लिए आठ "मुख्य कार्य कर्तव्यों/जिम्मेदारियों" को सूचीबद्ध किया है। वे इस प्रकार हैं:
1. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करें।
2. सीनियर मेन्स नेशनल टीम के लिए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की योजना बनाएं और तैयार करें।
3. आवश्यकता पड़ने पर टीम मीटिंग में हिस्सा लें।
4. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच देखने के लिए यात्रा करें।
5. हर तीन महीने पर बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल को टीम के प्रदर्शन की रिपोर्ट भेजें।
6. बीसीसीआई द्वारा निर्देश दिए जाने पर टीम चयन पर मीडिया को संबोधित करें।
7. हर एक फॉर्मेट में टीम के लिए कप्तान नियुक्त करें।
8. बीसीसीआई के नियमों और विनियमों का पालन करें।

रिलेटेड पोस्ट्स