भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

भारत के सभी मैच रद्द
ईरान के खिलाफ मैच भी अमान्य
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
एएफसी ने सोमवार को कहा कि महिला एशियाई कप फुटबॉल से भारत के हटने के बाद उसके सभी मैच रद्द कर दिए गए हैं। अब भारत का कोई भी मैच मान्य नहीं होगा। इसके मतलब है कि ईरान के खिलाफ भारत के मैच का नतीजा अब टूर्नामेंट में मान्य नहीं होगा। इस मैच को भी रद्द कर दिया गया है। भारतीय टीम में कोरोना के कई मामले आने के बाद टीम इंडिया चीनी तइपे खिलाफ मैच नहीं खेल पाई थी और अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। 
इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन भारत की टीम सिर्फ एक मैच खेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने एक बयान जारी कर बताया कि दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भारत ने टूर्नामेंट से  अपना नाम वापस ले लिया है। भारत को ईरान के अलावा आठ बार के चैंपियन चीन और चीनी ताइपे के साथ ग्रुप ए में रखा गया था। अब केवल तीन टीमें चाइना पीआर, चीनी ताइपे और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान इस प्रतियोगिता के ग्रुप ए में भाग लेंगी।
भारत के बाहर होने के बाद हर ग्रुप में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ मैच के नतीजे की अहमियत खत्म हो गई है। लीग मैच खत्म होने के बाद हर ग्रुप में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को मैचों के परिणाम को नहीं गिना जाएगा। 
एएफसी महिला एशियाई कप 2022 के ग्रुप ए में भारत और चीनी ताइपे के बीच मैच से पहले भारत के 12 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। एएफसी प्रतियोगिताओं के लिए लागू विशेष नियमों के अनुच्छेद 4.1 के अनुसार हर टीम को मैच के लिए कम से कम 13 खिलाड़ियों के नाम देने होते हैं और इनमें एक गोलकीपर होना जरूरी है। लेकिन, भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए 23 खिलाड़ियों की टीम घोषित की थी और 12 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के बाद भारत अपनी टीम नहीं उतार सका। 

रिलेटेड पोस्ट्स