पीवी सिंधु और मिथुन सेमीफाइनल में पहुंचे

प्रणॉय क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 26 वर्षीय शीर्ष वरीय सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की छठी वरीय सुपानिदा केटथोंग को पटखनी दी। 
एक घंटे तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर को पहले सेट में 11-21 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए आखिरी के दोनों सेट जीतकर मैच भी अपने नाम किया। सिंधु का अब अगला मुकाबला रूस की पांचवीं वरीय एवगेनिया कोसेट्सकाया से होगा। 
पुरुषों के एकल स्पर्धा में एचएस प्रणॉय को हारकर बाहर होना पड़ा है। पांचवीं वरीय प्रणॉय को पुरुषों के एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के अर्नॉड मर्कले के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच करीब एक घंटे तक चले मुकाबले में फ्रांसीसी खिलाड़ी ने 21-19, 21-16 से जीत हासिल की।  
अन्य मुकाबलों में मिथुन मंजुनाथ ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में रूस के सर्गेई सिरांट को 11-21 21-12 21-18 से पटखनी दी। दोनों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक कांटे की टक्कर देखने को मिली। मिथुन ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। मिथुन का अब अगला मुकाबला मर्कले से होगा। 
मिश्रित युगल स्पर्धा में एमआर अर्जुन और त्रीसा जोली की भारतीय जोड़ी ने विलियम-ट्रान की आठवीं वरीय फ्रांसीसी जोड़ी को पटखनी दी। 42 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अर्जुन-त्रीसा ने सीधे सेटों में 24-22, 21-17 से जीत दर्ज की। दोनों खिलाड़ियों का अगला मुकाबला हमवतन ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्तो की जोड़ी से होगा। महिलाओं की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत की राम्या वेंकटेश चिकमेनहल्ली और अपेक्षा नायक ने अपनी मलयेशियाई प्रतिद्वंदी को वॉकओवर दिया।  

रिलेटेड पोस्ट्स