News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिन में प्रशासनिक काम तो रात को करते थे अभ्यास खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अगस्त के अंतिम सप्ताह में टोक्यो रवाना होने से पहले जब सुहास एथिराज से उनके बैडमिंटन अभ्यास और डीएम के रूप में काम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि मैं दिन के सभी काम खत्म होने के बाद रात 10 बजे से दो घंटे तक अभ्यास करता हूं। मैं लगभग छह वर्षों से इस तरह से अपने खेल और प्रशासनिक कर्तव्यों का प्रबंधन कर रहा हूं। उनकी पेशेवर यात्रा 2016 में शुरू हुई जब वह पूर्वी यूपी के आजमगढ़ जिले के डीएम थे। वहां एक बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि मैं टूर्नामेंट के उद्घाटन में अतिथि था और भाग लेने की इच्छा जताई। तब तक यह मेरे लिए एक शौक था क्योंकि मैं बचपन से बैडमिंटन खेल रहा था। मुझे वहां खेलने का मौका मिला और मैंने राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को हरा दिया। तब पैरा-बैडमिंटन टीम के मौजूदा कोच गौरव खन्ना ने उन्हें देखा और इसे पेशेवर के तौर पर अपनाने की सलाह दी। इसी साल उन्होंने बीजिंग में एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले गैर-रैंक वाले खिलाड़ी बन गए। 2017 व 2019 में गोल्डन डबल सुहास ने 2017 और 2019 में बीडब्ल्यूएफ तुर्की पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में एकल और युगल में स्वर्ण जीते। उन्होंने ब्राजील में 2020 में स्वर्ण पदक जीता। जब जुलाई में टोक्यो पैरालम्पिक में उनकी भागीदारी की पुष्टि हुई, तो सुहास ने कहा कि यह प्रतियोगिता निस्संदेह एक चुनौती होगी और अपनी श्रेणी में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी होने के नाते, वह पदक के दावेदार होंगे। सुहास की पत्नी ऋतु सुहास ने कहा कि देश के लिए पैरालम्पिक में खेलना उनका सपना था। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए अपनी जिंदगी के छह कीमती साल समर्पित कर दिए। यह रजत पदक उसी का फल है। जब वे पैरालम्पिक में जा रहे थे तो मैंने उन्हें यही कहा था कि नतीजे की चिंता किए बिना बस अपना श्रेष्ठ खेल खेलें और उन्होंने वही किया। उनकी इस कामयाबी का श्रेय सिर्फ उनकी मेहनत को जाता है। वह अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करने पर यकीन रखते हैं। सरकारी सेवा में होने के बावजूद वह खेलने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। वे रोजाना रात को 12 बजे तक प्रैक्टिस करते हैं। कोच ने भी उनकी काफी मदद की। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि वे जिंदगी में इसी तरह आगे बढ़ते रहें। ऋतु भी पति की तरह प्रशासनिक अधिकारी हैं। वह इन दिनों गाजियाबाद में एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर तैनात हैं। इनकी शादी 2008 में हुई थी और इनके दो बच्चे हैं।