News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। भारत के प्रतिभाशाली क्रिकेटर वाॅशिंगटन सुंदर 19 सितंबर से यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड दौरे के वक्त उनकी अंगुली में लगी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई और वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहे। आईपीएल में वाॅशिंगटन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से खेलते हैं। वे भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गये थे, लेकिन अभ्यास के तौर पर काउंटी मैच खेलते समय उनकी अंगुली चोटिल हो गयी थी।