News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
करोड़ों का ईनाम, भारत पर भी बरसा धन साउथम्पटन। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन किया। उद्घाटन सत्र की विजेता टीम के रूप में न्यूजीलैंड की टीम उभरी। न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है। इस खिताबी जीत के बाद केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम पर धन वर्षा हुई है। भारत को भी अच्छी खासी रकम ईनाम के तौर पर मिली है। आईसीसी की ओर से न्यूजीलैंड की टीम को 16 लाख अमेरिकी डॉलर की ईनामी राशि मिली है, जबकि उपविजेता भारतीय टीम को भी मोटी रकम ईनाम के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से मिली है। न्यूजीलैंड को जहां करीब 12 करोड़ रुपये का ईनाम मिला है वहीं, खिताबी मुकाबला हारकर दूसरे नंबर पर पहुंची विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपये का ईनाम दिया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए इनामी राशि की घोषणा पहले ही कर दी थी। आईसीसी ने जानकारी दी थी कि खिताब जीतने वाली टीम और उपविजेता रहने वाली टीम के अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम को भी ईनाम दिया जाएगा। इसी को मद्देनजर रखते हुए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम को भी ईनामी राशि आईसीसी की ओर से मिलने वाली है। आपको बता दें, भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 249 रन बनाकर 32 रन की बेशकीमती बढ़त हासिल की थी। इसके बाद जब भारत ने अपनी दूसरी पारी खेली तो टीम 170 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह कीवी टीम को 139 रन का लक्ष्य मिला, जिसे केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम ने आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।