News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 42 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया अबूधाबी। अफगानिस्तान के असगर अफगान टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के वर्ल्ड बेस्ट कैप्टन बन गए हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 42 मैच जीते हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 41 मैच जीते थे। असगर ने यह उपलब्धि शनिवार को जिम्बाब्वे को 47 रन से हराने के साथ हासिल की। इसी के साथ UAE के अबु धाबी में खेली गई 3 टी-20 की सीरीज में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया। टी-20 इंटरनेशनल में 40 से ज्यादा मैच जीतने वाले असगर दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनके और धोनी के अलावा अब तक कोई भी कप्तान 40+ मैच नहीं जीत सका। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन हैं, जिन्होंने 33 टी-20 जीते हैं। पाकिस्तान के सरफराज अहमद 29 जीत के साथ चौथे और भारतीय कप्तान विराट कोहली 27 जीत के साथ 5वें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी-20 में सबसे ज्यादा 95 विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 93 विकेट लिए हैं। राशिद ने यह उपलब्धि शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में हासिल की थी। इस मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके थे। फिलहाल, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 107 विकेट के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर काबिज पूर्व पाकिस्तानी बॉलर शाहिद अफरीदी ने 98 विकेट झटके हैं।