News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
46 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में से भारत ने 23 में निर्णायक मैच जीते तीन मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में भी मिली है कामयाबी खेलपथ प्रतिनिधि अहमदाबाद। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 3-2 से जीत लिया। यह भारतीय टी-20 क्रिकेट के 15 साल के इतिहास में 26वां मौका है जब टीम इंडिया ने किसी सीरीज के निर्णायक मैच में जीत हासिल की। इन 26 जीत में से 23 जीत किसी द्विपक्षीय सीरीज के निर्णायक मैच में मिली और 3 मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार रात को खत्म हुई सीरीज भारतीय टीम की अब तक की 46वीं द्विपक्षीय सीरीज थी। इनमें 23वीं बार भारत ने निर्णायक मैच में जीत हासिल कर सीरीज को या तो अपने नाम किया या ड्रॉ कराया है। इन 23 में से 15 जीत 2 या इससे अधिक मैचों की सीरीज में मिली और 8 जीत एक मैच की सीरीज में मिली। निर्णायक या डिसाइडर मैच वैसे मुकाबले को कहा जाता है जिसके नतीजे से यह तय होता है कि सीरीज का परिणाम क्या होगा। 2 या इससे ज्यादा मैचों की इन 15 द्विपक्षीय सीरीज में भारत ने जीता निर्णायक मुकाबला 1. 2009 में श्रीलंका का भारत दौरा दो मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने पहला मैच जीत लिया। भारत ने दूसरे यानी निर्णायक मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी हासिल की। 2. 2012 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा दो मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया। दूसरे मैच में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में बराबरी हासिल की। 3. 2012 में पाकिस्तान का भारत दौरा दो मैचों की सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीत लिया। दूसरे मैच में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में बराबरी हासिल की। 4. 2016 में श्रीलंका का भारत दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत ने तीसरे यानी निर्णायक मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम किया। 5. 2016 में भारत का जिम्बाब्वे दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत ने तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम किया। 6. 2017 में इंग्लैंड का भारत दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत ने निर्णायक मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम किया। 7. 2017 में न्यूजीलैंड का भारत दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत ने निर्णायक मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम किया। 8. 2018 में भारत का साउथ अफ्रीका दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत ने तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम किया। 9. 2018 में भारत का आयरलैंड दौरा दो मैचों की सीरीज में एक मैच के बाद टीम इंडिया 1-0 से आगे थी। भारत ने दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम किया। 10. 2018 में भारत का इंग्लैंड दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत ने तीसरे मैच में जीत हासिल की। 11. 2018 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे थी। भारत ने तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी की। 12. 2019 में बांग्लादेश का भारत दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत ने तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम किया। 13. 2019 में वेस्टइंडीज का भारत दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। भारत ने तीसरे यानी निर्णायक मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम किया। 14. 2020 में श्रीलंका का भारत दौरा तीन मैचों की सीरीज में दो मुकाबलों के टीम इंडिया 1-0 से आगे थी। भारत ने तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से जीता। 15. इंग्लैंड का भारत दौरा पांच मैचों की सीरीज में चार मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी। भारत ने पांचवें यानी निर्णायक मैच में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम किया। भारत ने 3 मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स जीते अब जरा मल्टीनेशनल सीरीज की बात कर लेते हैं। ऐसी सीरीजों में फाइनल ही निर्णायक मैच होता है। भारत ने अब तक 3 मल्टीनेशनल टूर्नामेंट जीते हैं। इसमें 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2016 एशिया कप और 2018 निदाहास ट्रॉफी शामिल है।