News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
10मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में भारतीय महिलाओं ने पोलैंड को 16-8 से हराया नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप के तीसरे दिन भारत ने 10 मीटर पिस्टल वुमन्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। यशस्विनी देसवाल, मनु भाकर और श्री निवेथा परमानंथ की तिकड़ी ने भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया। इससे पहले शनिवार को यशस्विनी ने 10मी एयर पिस्टल वुमन्स सिंगल इवेंट में गोल्ड जीता था। सिंगल्स में मनु दूसरे स्थान पर रही थीं। भारतीय वुमन्स टीम ने फाइनल में पोलैंड को 16-8 से हराया। इससे पहले आज 10 मीटर एयर राइफल मेन्स टीम को सिल्वर मेडल हासिल हुआ। इस टीम में एश्वर्य प्रताप सिंह, दीपक कुमार और पंकज कुमार शामिल हैं। टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में 2 गोल्ड समेत 7 मेडल जीत चुकी हैं। शनिवार को यशस्विनी देसवाल ने भारत के लिए पहला गोल्ड अपने नाम किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वुमन्स इवेंट में मनु भाकर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मनु को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, 18 साल के दिव्यांश सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल मेन्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स में सौरव चौधरी ने सिल्वर मेडल और अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, ईरान के जावेद फरुगी ने गोल्ड मेडल जीता। फरुगी ने गोल्ड पर निशाना साधने के बाद धरती को चूम कर अभिवादन किया। यशस्विनी ने इससे पहले 2019 में रियो डी जेनेरियो में हुए ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था। 10मी एयर पिस्टल में पहली बार भारत ने चारों कोटा हासिल किया। वुमन्स में यशस्विनी के अलावा मनु और मेन्स में सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुक्रवार से शुरू हुए ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप इवेंट में 53 देशों के 297 शूटर भाग ले रहे हैं। अमेरिका, कोरिया, UAE और पाकिस्तान सहित कई देशों के शूटर दिल्ली में बायो-बबल में हैं। वहीं, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर शामिल नहीं हुए हैं। चीन ने कहा है कि कोरोना के कारण वह अपने शूटर्स को भारत नहीं भेज सकता। पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में भाग लेंगे।