News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए आज ट्रायल नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफायर सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए होने जा रहे ट्रायल में दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार शिरकत नहीं करेंगे। सुशील ने कुश्ती संघ को सोमवार को यह जानकारी दी, उन्होंने इसके पीछे अपने फिट नहीं होने की बात कही है। केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले ट्रायल में बाकी सभी प्रमुख पहलवान जितेंदर कुमार, प्रवीण राणा, रोहित, अमित धनखड़, नरसिंह यादव, सत्यव्रत कादियान और सुमित भाग लेंगे। ट्रायल फ्रीस्टाइटल के 74, 97 और 125 किलो और ग्रीको रोमन के 60 किग्रा, 67, 77, 87, 97 और 130 किलो भार वर्ग में होगा। महिला टीम के चयन के लिए ट्रायल जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद और गैर ओलम्पिक भार वर्गों के लिए ट्रायल का आयोजन इस माह के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। नौ से 18 अप्रैल को अलमाटी (कजाखस्तान) में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में ओलंपिक टिकट हासिल नहीं करने पर इसके लिए अंतिम मौका विश्व ओलंपिक क्वालिफायर में मिलेगा। यह 2016 के रियो ओलम्पिक से पहले बनी जैसी स्थिति है। उस दौरान नरसिंह ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतकर कोटा हासिल कर लिया था। सुशील तब ट्रायल की मांग कर रहे थे। यहां भी अगर 74 किलो में किसी पहलवान ने कोटा हासिल कर लिया तो सुशील के हाथ से मौका फिर निकल जाएगा। फिटनेस नहीं होने के कारण सुशील ने नोएडा में हुई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी नहीं उतरे थे। माना जा रहा था वह ओलम्पिक क्वालीफायर के ट्रायल में उतरेंगे, लेकिन फिटनेस नहीं होने के कारण उन्होंने इससे भी दूरी बना ली।