News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वेलिंगटन। ईश सोढ़ी की शानदार गेंदबाजी और मार्टिन गुप्टिल की 71 रन की तेजतर्रार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां पांचवें और अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। लेग स्पिनर सोढ़ी ने 24 रन देकर 3 विकेट लिये और सीरीज में 10 विकेट लिये। उनकी शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट पर 142 रन ही बनाने दिये। न्यूजीलैंड ने 27 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुप्टिल और डेवोन कॉनवे (28 गेंदों पर 36) ने पहले विकेट के लिये 11.5 ओवरों में 106 रन जोड़े। बाद में ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली।