News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चटगांव। मेहदी हसन के पहले शतक की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 430 रन बनााने के बाद पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके देकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर दो विकेट पर 75 रन बनाये थे। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 49 जबकि एनक्रुमाह बोनेर 17 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों 51 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (18 रन पर दो विकेट) ने जान कैंपबेल (03) और पदार्पण कर रहे शेन मोसली (02) को पगबाधा किया। इससे पहले आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आलराउंडर मेहदी ने 168 गेंद में 13 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। उन्होंने शाकिब अल हसन (68) के साथ सातवें विकेट के लिए 67, ताइजुल इस्लाम (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 45 और नईम हसन (24) के साथ नौवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। बंगलादेश ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 242 रन से की।