News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जल्द करेंगे मैदान पर वापसी नई दिल्ली। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार कोरोना को हरा दिया है, हाल में हुए उनके टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रोनाल्डो 13 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसके बाद से उनको आइसोलेशन में रखा गया था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते रोनाल्डो पुर्तगाल का एक और युवेंटस के चार मैच नहीं खेल सके थे। रोनाल्डो के फुटबॉल क्लब युवेंटस ने जानकारी देते हुए कहा, 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज एक टेस्ट से गुजरे और उनके टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह खिलाड़ी लगभग 19 दिन बाद कोरोना से रिकवर हो गया है और अब उनको होम आइसोलेशन में रहने की कोई जरूरत नहीं है।' 13 अक्टूबर को रोनाल्डो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, हालांकि, उनके अंदर कोई कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे। कोरोना की चपेट में आने के चलते क्रिस्टियानो रोनाल्डो बार्सिलोना के खिलाफ 29 अक्टूबर को चैंपियंस लीग में खेले गए मैच में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। इसके साथ ही वो पुर्तगाल के लिए एक मैच नहीं खेल सके थे। युवेंटस का अगला मुकाबला रविवार को होगा।