News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना अबूधाबी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 99 रन पर आउट होने के बाद गुस्से में अपना बल्ला फेंकने वाले किंग्स् इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने उस घटना के बारे में नहीं बताया, जिसके लिये उन पर जुर्माना लगाया गया है, लेकिन समझा जाता है कि 99 रन पर आउट होने के बाद बल्ला फेंकने के कारण ही उन्हें दंडित किया गया। उसने अपराध स्वीकार करके सजा भी कबूल कर ली है। गेल को जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 99 रन पर बोल्ड किया था। आईपीएल ने एक बयान में कहा,‘ किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।' इसमें कहा गया,‘उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है । इस तरह के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।'