News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को एक-एक शब्द में डिस्क्राइब किया है। क्रिकट्रैकर के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन के दौरान यूसुफ से पूछा गया कि धोनी और युवी को वो एक शब्द में बताएं कैसे हैं, इस पर उन्होंने जबर्दस्त जवाब दिया। यूसुफ पठान ने धोनी को चालाक और युवी को रॉकस्टार बताया है। यूसुफ पठान से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'धोनी को चालाक और युवराज सिंह को रॉकस्टार कहा। इस चैट सेशन के दौरान यूसुफ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न को ऐसा कप्तान करार दिया, जो कमजोर टीम के साथ भी खिताब जीत सकते हैं। शेन वॉर्न की तारीफ करते हुए यूसुफ पठान ने कहा, 'उनके जैसा कप्तान ही रॉयल्स को आईपीएल खिताब के लिए प्रेरित कर सकता है। 2008 का खिताब जीतकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया था।' बहुत से लोगों का मानना है कि यह शेन वॉर्न की मैदान पर उपस्थिति थी, जिसने राजस्थान रॉयल्स को यह सफलता दिलवाई। पठान ने कहा, 'मैं शेन वॉर्न की कप्तानी में तीन साल खेला। उनसे जुड़ी बहुत सी यादें हैं। वह मैच से पहले बताते थे कि किस तरह बल्लेबाज को आउट करना है, हम उनकी योजना पर काम करते थे। और बल्लेबाज को उसी तरह आउट किया करते थे।' उन्होंने बताया कि कम रिसोर्स में भी किस तरह जीत हासिल की जा सकती है, यह शेन वॉर्न से सीखना चाहिए। उनकी लीडरशिप कमाल की है। यूसुफ पठान वॉर्न के नेतृत्व में महज तीन साल खेलने को दुर्भाग्य मानते हैं। घरेलू क्रिकेटरों का इंटरनेशल खिलाड़ियों के साथ खेलना अच्छा होता है।