News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारतीय पैरालंपिक समिति ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में राज्य और केंद्र सरकार को पीपीई (निजी सुरक्षा उपकरण) किट दान देने का फैसला किया। पीसीआई महासचिव गुरशरण सिंह ने कहा कि पीसीआई ने दिल्ली सरकार को शनिवार को 500 पीपीई किट देने के साथ सोमवार को केंद्र सरकार को 1000 किट प्रदान कीं। सिंह ने कहा, ‘पीसीआई ने दिल्ली सरकार को 500 पीपीई किट डोनेट की हैं। हमने आप (आम आदमी पार्टी) राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को शनिवार को ये किट दीं।’ सिंह और पीसीआई संचालन बोर्ड के सदस्य अशोक बेदी ने किट सौंपी जो बेंगलुरू में बनी हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने केंद्रीय खेल सचिव को सोमवार को 1000 पीपीई किट दीं जो केंद्र सरकार को हमारी ओर से डोनेशन है।’ पिछले महीने पीसीआई स्टाफ ने पीएम-केयर्स फंड में एक दिन का वेतन दान में दिया था।