News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दाढ़ी के सफेद बालों पर केविन पीटरसन ने विराट कोहली को किया ट्रोल
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां नहीं हो रही हैं। आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। लॉकडाउन में सभी खिलाड़ी परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, लेकिन साथ ही सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स के साथ भी जुड़े हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। विराट क्वारन्टाइन के दौरान अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। साथ ही फैन्स को इस महामारी को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं। हाल ही में विराट कोहली ने शेविंग को लेकर एक वीडियो शेयर किया, जिस पर केविन पीटरसन ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
विराट कोहली ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में विराट कोहली ने कहा थी कि जब अभी हम सब घर के अंदर हैं, तो हमें कुछ ऐसा करते रहना चाहिए जिससे हम खुद को खुश रख पाएं। उन्होंने अपने लुक को चेंज करने को लेकर बात की और कहा कि वह अपनी दाढ़ी ट्रिम करने के बारे में सोच रहे हैं।
विराट कोहली के इस वीडियो पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने उन्हें ट्रोल कर दिया। पीटरस ने विराट के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- दोस्त क्या इससे सफेद बालों से भी छुटकारा मिल जाएगा? दरअसल, विराट कोहली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी दाढ़ी में कुछ सफेद बाल नजर आ रहे हैं।
इससे पहले विराट कोहली ने अपने नए हेयरकट को लेकर भी एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा उनका हेयरकट करते हुए नजर आ रही थीं। केविन पीटसन ने विराट के हेयरकट को लेकर भी लाइव इंस्टाग्राम चैट में चुटकी ली थी।