News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, (एजेंसी)। कोरोना महामारी रोकने के लिए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने के कारण हाॅकी इंडिया ने भी मंगलवार को अपनी सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इन टूर्नामेंटों का कार्यक्रम पहले भी बदल दिया गया था और नये कार्यक्रम के अनुसार इनका आयोजन 29 अप्रैल से 3 जुलाई के बीच होना था। हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘हाॅकी इंडिया ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों, प्रशंसकों, अधिकारियों सहित सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वार्षिक राष्ट्रीय चैंपियनशिपों को स्थगित करने का फैसला किया है।
इन टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है और भारत में कोरोना की स्थिति के आधार पर हम नयी तिथियों की घोषणा करेंगे।’ जिन राष्ट्रीय चैंपियनशिपों को स्थगित किया गया है, उनमें दसवीं जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, रांची (बी और ए डिवीजन), दसवीं जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप, चेन्नई (बी और ए डिवीजन), दसवीं सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, हिसार (बी और ए डिवीजन), दसवीं सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप, इम्फाल (बी और ए डिवीजन) और दसवीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप, गुवाहाटी (बी डिवीजन) शामिल हैं।