News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न, (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर ने ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन खाली स्टेडियमों में करवाने के विचार को नकार दिया है। विश्व कप 18 अक्तूबर से शुरू होना है और कयास लगाये जा रहे हैं कि कइसका आयोजन खाली स्टेडियमों में करना पड़ सकता है। बोर्डर ने कहा, ‘मैं खाली स्टेडियमों में खेलने की कल्पना नहीं कर सकता। अगर दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाती तो फिर आयोजन भी नहीं होना चाहिए।’