News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑस्ट्रेलियाई महासंघ ने जताई चिन्ता खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि टोक्यो ओलम्पिक अगले साल के लिए स्थगित होने के बाद आईओसी और फीफा को पुरुषों के फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की आयुसीमा बढ़ानी चाहिए। कोविड 19 महामारी के कारण टोक्यो ओलम्पिक अगले साल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और न ही संशोधित क्वालिफिकेशन मानदंड तय किए हैं। अगर आयुसीमा बढ़ाई नहीं जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफाइंग अभियान में शामिल छह खिलाड़ी ओलम्पिक नहीं खेल सकेंगे। ऑस्ट्रेलियाई ओलम्पिक समिति के मुख्य कार्यकारी मैट कैरोल और एफएफए के मुख्य कार्यकारी जेम्स जानसन इस बारे में फीफा से बातचीत करेंगे। उनका कहना है कि टोक्यो ओलंपिक में फुटबॉल खिलाड़ियों की आयुसीमा 23 वर्ष से बढाकर 24 वर्ष की जानी चाहिए। जानसन ने कहा, ‘इससे वे खिलाड़ी ओलंपिक खेल सकेंगे जिन्होंने देश को ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कराया है। वरना आयुसीमा की पाबंदियों के कारण वे अपना सपना पूरा करने से वंचित रह जाएंगे।’