News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली में रविवार को स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नयी दिल्ली मैराथन में प्रतिभागियों के साथ जोश दिखाते हुए। सचिन तेंदुलकर ने पांचवें चरण की सभी रेस को हरी झंडी देकर रवाना किया जिसमें 22000 से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया। तेंदुलकर ने कहा कि आज की मैराथन में सबसे अच्छी बात यह रही कि इसमें 25 प्रतिशत महिला एथलीट थीं जो दिखाता है कि जागरूकता बढ़ी है। शीर्ष भारतीय धावक रशपाल सिंह और ज्योति गावटे ने अपने खिताब का शानदार बचाव किया।